Noida Authority Plot Scheme: नोएडा में जो लोग घर बनाने का सपना देख रहे हैं उनका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है, क्योंकि प्राधिकरण औद्योगिक भूखंड की स्कीम के साथ साथ आवासीय भूखंडों की भी स्कीम लाने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण जनवरी में आवासीय और औद्योगिक भूखंडों की स्कीम लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि दोनों ही प्रकार के प्लॉट का आवंटन ई ऑक्शन से होगा।
औद्योगिक भूखंडों के लिए ये होगा नियम
औद्योगिक प्लॉट के लिए कुछ दिन पहले ही औद्योगिक विकास आयुक्त का आदेश आया है। इसमें 8 हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट का आवंटन ई ऑक्शन के जरिये और इससे बड़े क्षेत्रफल के प्लॉट का आवंटन साक्षात्कार के लिए करने को कहा गया है। प्राधिकरण की तरफ से स्कीम के लिए जो प्लॉट निकाले गए हैं उनका क्षेत्रफल 8 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा नहीं है। आवासीय प्लॉट 100 से ज्यादा स्कीम में आएंगे। वहीं, औद्योगिक प्लॉट 15 रहेंगे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया, शहर के अलग-अलग स्थानों पर सरेंडर हो चुके आवासीय प्लॉट की योजना लाई जाएगी। करीब 100 प्लॉट चिह्नित कर लिए गए हैं। ई ऑक्शन में सेक्टर का जो रिजर्व प्राइज होगा, उससे अधिक कीमत पर बोली लगानी होगी। औद्योगिक प्लॉट की योजना सेक्टर-162, 164, 165, 166 आदि सेक्टरों में लाई जाएगी। इन जगह करीब 15 भूखंड के लिए जगह चिह्नित हैं। पिछले करीब एक साल से नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक भूखंडों की योजना नहीं लाया है।
यह भी पढ़े : कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को लगाया एडीजी रैंक का प्रतीक चिन्ह, पुलिस विभाग में खुशी