ghaziabad news जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्राधिकरण की आवसीय योजना इंदिरापुरम में प्रवर्तन दल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़को के किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया। प्राधिकरण की टीम ने इन्दिरापुरम योजनान्तर्गत अभियान चलाकर सड़क किनारे से अस्थाई अतिक्रमण हटाया।
यह अभियान इंदिरापुरम के न्याय खण्ड, अभय खंड, नीति खंड, विंडसर मार्केट वैभव खंड में चलाया गया। प्राधिकरण की टीम ने सड़क किनारे से करीब 200 अस्थाई दुकानों को जीडीए व स्थानीय पुलिस बल की मदद से एवं जेसीबी की मदद से सड़को को अतिक्रमण मुक्त किया गया। और कई जगह ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी। इस दौरान जीडीए वीसी अतुल वत्स ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अभियन्त्रण अनुभाग यह सुनिश्चित कर ले कि इंदिरापुरम योजनान्तर्गत प्राधिकरण की कोई भी ऐसी भूमि जिस पर अवैध अतिक्रमण है, उसे तत्काल सघन अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराते हुए नियोजित कर विक्रय किया जाये। और योजना में साफ-सफाई एवं नाले,नाली,सीवर डैनेज आदि की निरन्तर सफाई भी नियमित तरीके से कराते हुए, यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि योजना में किसी भी सूरत में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिए।