noida news प्राधिकरण ने शनिवार को ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई कर्मियों ने पॉकेट की साफ सफाई कर कूड़े को उठाया।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने बताया कि हमें अपने आस पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।स्वच्छ वातावरण से ही हम निरोग रह सकते हैं। गंदगी का मतलब रोगों को आमंत्रण, इसलिए साफ सफाई बहुत जरूरी है। कुछ लोग खुले में या सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं, जिससे गंदगी फैलती है ,ऐसे लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आरके शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश भाटी, राजीव पवार सहित कई प्राधिकरण कर्मी,आरडब्ल्यूए से रवि राघव , सुशील पाल, गोरे लाल, रमेश चंद शर्मा, विष्णु शर्मा, संजय पांडेय, दीपक तिवारी, सेंसर पाल, रविन्द्र गुप्ता , संजय ,मग्गू मौजूद रहे।