Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहीत और अधिसूचित जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए नया प्लान बनाया है। अब नोएडा प्राधिकरण करीब 20 गांवों में पेरिफेरल रोड बनवाने की तैयारी में है। ये सभी पेरिफेरल रोड नजदीकी सड़कों से जोड़ी जाएंगी।
कनेक्टिविटी के साथ घटेगा आतिक्रम
बता दें कि गांव की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी साथ ही सड़क का घेरा गांव के बाहर होने से उसके दूसरी तरफ निर्माण कार्य होते ही अतिक्रमण दिख जाएगा। इसके बाहर निर्माण होने पर उसकी वैधता भी नहीं होगी। पेरीफेरल रोड बनाए जाने के लिए अधिकतर उन गांव का चयन किया जाएगा जिनके आस-पास प्राधिकरण की जमीन या अधिसूचित जमीन मौजूद है और जिसपर विकास कार्य नहीं हुए हैं। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे किनारे के कई गांव शामिल होंगे। गांव के चयन के लिए प्राधिकरण ने सर्वे शुरू करा दिया है। अफसरों के अनुसार गांवों के बाहर ही पेरिफेरल रोड बनाई जाएंगी जहां प्राधिकरण को जरूरत होगी। पुराने जो गांव जिनके आस-पास सेक्टर बस गए हैं वहां पर सड़क का घेरा नहीं बनाया जाएगा। अलग-अलग गांवों के हिसाब से पेरिफेरल रोड निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर टेंडर का निर्माण कराया जाएगा।
किसान आंदोलन भी कराया जा सकता है शांत
गांव में प्राधिकरण की जमीन पर कब्जे की समस्या का हल होने के बाद आज कल जो किसान आंदोलन हो रहे हैं उनको भी शांत कराया जा सकता है। किसान एक मांग ये भी उठा रहे हैं कि उनकी जमीन को जैसा की तैसा छोड़ दिया जाए। हालांकि प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहण जमीन पर भी काफी जगह कब्जे हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : UP News: CM Yogi का सख्त आदेश, बार-बार कटा चालान तो तुरंत कैंसिल होगा DL