आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में एओएए की मनमानी से बढ़ा विवाद, महिलाओं से अभद्रता, धमकी और जबरन कार स्टिकर के नाम पर उत्पीड़न का आरोप 

Noida News:  सेक्टर-76 स्थित अम्रपाली सिलिकॉन सिटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओएए) की कार्यशैली को लेकर निवासियों में रोष है। महिलाओं से अभद्रता, धमकी और जबरन कार स्टिकर लागू करने के आरोपों ने सोसाइटी का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है।

निवासियों का कहना है कि एओएए के कुछ पदाधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर मनमाने निर्णय ले रहे हैं। विरोध करने वालों को धमकी और गाली देकर चुप कराने का प्रयास किया जाता है। हाल ही में कार स्टिकर विवाद ने तूल पकड़ा, जिसमें गार्ड्स व बाउंसरों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं।
सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की स्थिति भी खराब है। बिजली, पानी, लिफ्ट, एसटीपी और कचरा प्रबंधन जैसे सेवाओं में लगातार समस्या है। मेंटेनेंस फंड की पारदर्शिता पर भी सवाल उठ रहे हैं।

निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण, जिला प्रशासन और रजिस्ट्रार आॅफ सोसाइटीज से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ गवर्नेंस का नहीं, बल्कि सुरक्षा और सम्मान का मुद्दा है।

एओए अध्यक्ष अनिल सूद ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शिकायत निवारण प्राधिकरण के माध्यम से ही शिकायत दर्ज कराई जा सकती है और सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

यह भी पढ़िए: नियमों का पालन करें अल्ट्रासाउंड सेंटर, डीएम की अध्यक्षता में जिला रजिस्ट्रेशन व अल्ट्रासाउंड समिति की हुई बैठक  

यहां से शेयर करें