सरदार पटेल की जयंती पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने किया कार्यकम, समाजसेवियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का किया सम्मान

Noida/New Delhi News: अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मावलंकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब आॅफ इंडिया, नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात् अतिथियों का पारंपरिक रूप से तिलक, पटका पहनाकर और स्मृति फोल्डर भेंटकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजपाल कसाना द्वारा किया गया। समारोह में देशभर से आए न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को महासभा की ओर से पुष्पमाला, शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गौतम बुद्ध नगर से जिला अध्यक्ष अशोक भाटी को समाज उत्थान और निस्वार्थ सेवा के लिए विशेष रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि महासभा ऐसे आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, जागरूकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है, जिससे युवा नई दिशा और प्रेरणा प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम में साह मोहम्मद चौधरी, जतन सिंह, करमजीत चौधरी, करनैल सिंह, प्रमोद नागर, बलबीर सिंह पोसवाल, संदीप चौधरी, सतवीर तंवर, विजय सिंह तोमर, रमेश अंबावता, पवन झंडा, सिद्धार्थ खटाना सहित विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: ठेला खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, युवक की चाकू से गोदकर हत्या

यहां से शेयर करें