ग्रेप-3 की बंदिशें भी शहर को प्रदूषण से मुक्ति नहीं दिला पा रही निजात
ghaziabad news ग्रेप-3 की बंदिशें भी शहर को प्रदूषण से मुक्ति नहीं दिला पा रही हैं। रविवार शाम चार बजे की रिपोर्ट में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने गाजियाबाद में एक्यूआई लेबल 361 बताया है, जबकि दिल्ली से सटे साहिबाबाद और लोनी क्षेत्र में एक्यूआई चार सौ पार और हवा सीवियर श्रेणी में रही। शनिवार की रिपोर्ट के मुकाबले गाजियाबाद में बहुत मामूली एक अंक की कमी है।
बता दें कि सीपीसीबी की यह रिपोर्ट पिछले 24 घंटे के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का औसत दशार्ती है। इसी बीच किसी स्थान पर एक्यूआई औसत से कहीं ज्यादा भी हो सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली की हवा पिछले 24 घंटे में सीवियर श्रेणी में रही और एक्यूआई 441 दर्ज किया गया। गाजियाबाद से सटे दिल्ली के आनंद विहार और पटपड़गंज इलाकों की हवा भी सीवियर रही। आनंद विहार (साहिबाबाद) में एक्यूआई 466 दर्ज किया गया। दिल्ली के पटपड़गंज और आनंद विहार इंडस्ट्रियल एरिया से साहिबाबाद इंडस्टियल एरिया भी सटा हुआ है और इस इलाके में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी यही है।
लोनी और वसुंधरा में हाल सबसे बुरा
गाजियाबाद के विभिन्न इलाकों में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) के द्वारा प्रदूषण स्तर मापा जाता है। यूपीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को लोनी का एक्यूआई सीवियर श्रेणी में 412 दर्ज किया गया, जबकि वसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 396, इंदिरापुरम में 313, संजयनगर में 329 दर्ज किया गया। इंदिरापुरम से सटे नोएडा के सेक्टर-62 में एक्यूआई 384 रहा।
ग्रेप-3 की पाबंदियां
निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक
गैर जरूरी खनन कार्यों पर रोक
दिल्ली – एनसीआर में डीजल बसों पर रोक
यूरो- तीन पेट्रोल वाहनों पर रोक
यूरो- चार डीजल वाहनों पर रोक
क्या हैं मानक
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’,
51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’,
101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’,
201 से 300 के बीच को ‘खराब’,
301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’,
401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’
450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’