“उत्तर प्रदेश दिवस-2025” को ऐतिहासिक बनाना है लक्ष्य

सीडीओ अनुभव गोपाल उत्तर प्रदेश दिवस-2025″ समारोह के लिए नियुक्त किए नोडल अधिकारी, बोले
ghaziabad news  मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयन्ती पर आधारित प्रदर्शनी, बेटी बचाओ—बेटी पढाओ नारी सुरक्षा आदि, मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी शताब्दी वर्ष पर आधारित प्रदर्शनी, ओडीओपी के तहत जनपद के उत्पादों की प्रदर्शनी एवं उत्पादों का विक्रय, ईज आॅफ डूइंग बिजनेस पर आधारित प्रदर्शनी, इनवेस्ट उत्तर प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनामी पर आधारित प्रदर्शनी, प्रगतिमान उत्तर प्रदेश पर आधारित प्रदर्शनी, आपातकाल पर आधारित प्रदर्शनी, जनपद की कला संस्कृति एवं इतिहास पर आधारित प्रदर्शनी, काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित प्रदर्शनी, जनपद के पर्यटन एवं पौराणिक स्थलों की प्रदर्शनी एवं सभी विभाग अपने विभागों समेत 23 विभागों के स्टॉल लगाएं जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अभिन गोपाल ने वीरवार को यह विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस-2025 को ऐतिहासिक बनाना हमारा लक्ष्य है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

ghaziabad news

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की समृद्धि को दर्शाने वाले कार्यक्रम, सरस्वती वंदना, कथक, भरतनाट्यम, महाकुंभ से जुड़ी प्रस्तृतियां, गायन, सितार वादन, शास्त्रीय नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अभिनव गोपाल ने उप निदेशक कृषि एवं जिला पंचायत राज अधिकारी गाजियाबाद को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वह अपने कुशल नेतृत्व में जनपद के विभिन्न विभागों के स्टॉलों की प्रदर्शनी लगाए। साथ ही हिन्दी भवन में आवश्यक व्यवस्था के लिए जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राकेश कुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश दिवस-2025” समारोह जनपद में ऐतिहासिक होना चाहिए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें