पुलिस ने शुरू की साइबर पाठशाला, आॅनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में शामिल हुए छात्र-छात्राएं, साइबर अपराध से बचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा अभियान

Noida News: राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी जागरूकता माह के तहत 15 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जनपद के सभी स्कूलों, कॉलेजों के छात्रों को यूट्यूब लाइव के माध्यम से जोड़कर साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। इसमें स्वयं पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉक्टर राजीव नारायण मिश्रा, अपर पुलिस उपायुक्त शैव्या गोयल व अन्य पुलिस के अधिकारी गण शामिल हुए।

शोशल मीडिया के माध्यम से साइबर अपराध के प्रति लाखों छात्र-छात्राओं को जागरूक किया, तथा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारी दी। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि साइबर जन जागरूकता एक महत्वपूर्ण विषय है। यह लोगों को साइबर अपराध से बचाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि इसी अभियान के अंतर्गत भविष्य में सोसायटीज निवासियों, कंपनियां, सेक्टरों से जुड़े लोगों को बृहद स्तर पर जोड़कर साइबर जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के अंतर्गत आॅनलाइन माध्यम से साइबर जागरूकता चैलेंज भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत रील, पोस्टर एवं साइबर जागरूकता संबंधित पत्रलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, रोमांचक मुकबाले में खुर्राट टीम ने जीता खिताब

यहां से शेयर करें