25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, रोमांचक मुकबाले में खुर्राट टीम ने जीता खिताब

Noida Stadium News: नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21ए में खेले गए 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूनार्मेंट के फाइनल मुकाबले में खुर्राट क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस्टर क्रिकेट टीम को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

फाइनल में टॉस जीतकर एस्टर टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्राट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 240/4 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के स्टार बल्लेबाज लखन सिंह ने 70 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि अभिषेक अशु ने 65 रन जोड़े। आखिरी ओवरों में आकाश तोमर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम ने 24 रन अतिरिक्त जोड़कर मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में एस्टर टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन 16.2 ओवर में 152 रन पर आॅलआउट हो गई। खुर्राट के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अमित नागर ने 3 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं आत्रेय त्रिपाठी और मनीष भाटी ने भी अहम विकेट झटके। इस तरह खुर्राट टीम ने मुकाबला 88 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले  में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम उपस्थित रहे। वहीं गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में कैप्टन शशिकांत शर्मा के परिवारजन पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. संगीता शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन* एवं *मानव सेवा समिति* द्वारा किया गया। आयोजन समिति में यू.के. भारद्वाज, सुभाष शर्मा, एम.एल. शर्मा, आजाद सिंह, एस.के. सरिन, आर.के. गोयल, नैवेद्य शर्मा, अतुल गौर, अशोक सुंधी, आर.के. शर्मा, खजान सिंह, अमन भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, वैभव शर्मा, गोविंद शर्मा, शिवा भारद्वाज, सुरेखा गौर, सोनल शर्मा, पारुल शर्मा, कमलेश, स्वाति और वंदना सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे।

फाइनल मुकाबले  मेंमुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम उपस्थित रहे। वहीं गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप में कैप्टन शशिकांत शर्मा के परिवारजन पिता फ्लाइट लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता सुदेश शर्मा, भाई डॉ. नरेश शर्मा और उनकी पत्नी डॉ. संगीता शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन* एवं *मानव सेवा समिति* द्वारा किया गया। आयोजन समिति में यू.के. भारद्वाज, सुभाष शर्मा, एम.एल. शर्मा, आजाद सिंह, एस.के. सरिन, आर.के. गोयल, नैवेद्य शर्मा, अतुल गौर, अशोक सुंधी, आर.के. शर्मा, खजान सिंह, अमन भारद्वाज, शुभम भारद्वाज, वैभव शर्मा, गोविंद शर्मा, शिवा भारद्वाज, सुरेखा गौर, सोनल शर्मा, पारुल शर्मा, कमलेश, स्वाति और वंदना सहित कई प्रमुख सदस्य शामिल थे।
पुरस्कार विजेताओं की सूची
मैन आॅफ द मैच: लखन सिंह
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: सत्याम सागूं
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आॅफ सीरीज: अमित नागर
मैन आॅफ द सीरीज: सत्याम सागू
सर्वश्रेष्ठ फील्डर आॅफ सीरीज: सचिन भाटी

यह भी पढ़ें: दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में छात्रा से गैंगरेप की कोशिश: गार्ड और मेस वर्कर समेत चार आरोपी धरे, छात्रों का उग्र विरोध

यहां से शेयर करें