गाजियाबाद: वस्त्र उद्योग मंत्री आज जिले में भ्रमण करेंगे

गाजियाबाद।  प्रदेश सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, खादी, ग्रामउद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा और वस्त्रउद्योग मंत्री राकेश सचान शुक्रवार को जिला मुख्यालय का भ्रमण करेंगे। इस दौरान मंत्री अपने मंत्रालय से संबंधी विकास योजनाओं की समीक्षा करने के अलावा अधिकारियों और लभार्थियों के साथ बात भी करेंगे।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद:पुलिस बनकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लूटपाट करने वाला होमगार्ड पकड़ा

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान आज सुबह 10 बजे के लगभग जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के मध्य वह जिला मुख्यालय का भ्रमण करेंगे। सभागार में मंत्री राकेश सचान एक बैठक करेंगे, जिसमें जिले और निकटवर्ती जनपदों के खादी प्रतिनिधियों के आग्रह पर खादी संस्थाओं के साथ योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी। मंत्री द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाअंतर्गत टूल किट और चेक वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावा शाम को पांच बजे प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा।

यहां से शेयर करें