कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या

meerut news  लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की राधना वाली गली में शनिवार शाम एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। 45 वर्षीय कपड़ा कारोबारी अबरार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलाने वाला कोई बाहरी बदमाश नहीं, बल्कि एक नाबालिग लड़का था, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
अबरार अपनी दुकान सोफिया टेक्सटाइल्स से खाना खाने घर लौट रहे थे। दुकान से करीब 100 मीटर दूर पहुंचे ही थे कि एक नाबालिग लड़के ने उनकी कमर में गोली मार दी। अबरार वहीं गिर पड़े। आरोपी ने भागते हुए दूसरी गोली चलाई, लेकिन वह निशाने पर नहीं लगी।
घटना होते ही गली में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों और दुकानदारों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपी को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।
जांच में पता चला है कि अबरार पुलिस की मुखबिरी करता था। आरोपी के परिवार की मीट की दुकान है और अबरार अक्सर उनकी जानकारी पुलिस को देता था। इसी रंजिश में नाबालिग ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अबरार की सूचना पर कई बार आरोपी के पिता और चाचा जेल भी जा चुके थे। घटना के बाद नौचंदी, कोतवाली, लिसाड़ी गेट और ब्रह्मपुरी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटनास्थल से तमंचा भी बरामद हुआ है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है और मृतक के परिवार व अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

meerut news

यहां से शेयर करें