GST department deputy commissioner Sanjay Singh committed suicide: गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सुसाइड कर ली। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि उन्हें टारगेट पूरा करने की टेंशन थी या फिर कैंसर की बीमारी से परेशान थे। संजय सिंह ने नोएडा के सेक्टर 75 में अपने अपार्टमेंट की 15वीं मंजिल से छलांग लगाई। उनकी पोस्टिंग गाजियाबाद चल रही थी।
ये है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि सोमवार को करीब 11 बजे एपेक्स एथेना सोसाइटी में हुई। सेक्टर 113 थाने के प्रभारी केजी शर्मा ने बताया कि 59 वर्षीय संजय सिंह घटनास्थल पर मृत पाए गए। केजी शर्मा ने बताया कि “परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वो कैंसर से पीड़ित थे और डिप्रेशन में थे। उनका मानना है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया होगा।” बता दें कि संजय ने जिस वक्त ये कदम उठाया उस वक्त उनकी पत्नी अपर्णा घर पर ही थीं। वे 20वीं मंजिल पर रहते थे। जबकि, सुसाइड उन्होंने 15वें मंजिल से कूदकर की है। अपर्णा ने सुसाइड से पहले संजय से किसी भी तरह की कोई बातचीत से इंकार किया है। परिजनों की ओर से मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत भी नहीं की गई है। हालांकि, पुलिस अपनी ओर से जांच में जुटी हुई है। वही इस संबंध में विभागीय अफसर चुप है।

