Tension in Unnao over I Love Mohammad procession: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शुक्लागंज क्षेत्र में रविवार रात को एक बिना अनुमति के जुलूस के दौरान भारी बवाल मच गया। ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में निकाले गए इस जुलूस में भड़काऊ नारे लगाए गए, जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। पुलिस को रोकने का प्रयास करने पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात नियंत्रित किए और 5 लोगों को हिरासत में लिया।
घटना गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में शाम करीब 8 बजे शुरू हुई। एक समुदाय के युवाओं ने बिना प्रशासन की पूर्व अनुमति के जुलूस निकाल लिया। जुलूस में ‘आई लव मोहम्मद’ के अलावा ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगाए गए। सूत्रों के अनुसार, यह जुलूस कानपुर में एक समान विवाद से प्रेरित था, जहां हाल ही में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। जुलूस में महिलाओं और बच्चों को भी शामिल किया गया था, जो तनाव को और बढ़ा रहा था।
पुलिस को सूचना मिलते ही गंगाघाट कोतवाली प्रभारी समेत भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने जुलूस को रोकने और नारे बंद करने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारियों ने हवा में पत्थर चलाए। इस दौरान एक इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार तक नोच लिए गए। पथराव से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, लेकिन गंभीर चोट किसी को नहीं लगी। जवाब में पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई।
कोतवाली प्रभारी ने बताया, “जुलूस बिना अनुमति के था और नारों से सामाजिक सौहार्द भंग हो रहा था। हमने शांतिपूर्ण ढंग से समझाने की कोशिश की, लेकिन पथराव के बाद कार्रवाई करनी पड़ी।” पुलिस ने आठ नामजद और 20-30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वीडियो फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। जिले में अतिरिक्त थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है ताकि शरद नवरात्रि से पहले कोई अनुचित घटना न हो।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह घटना दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर रही है। एक वृद्ध निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “शहर में शांति है, लेकिन ऐसे जुलूसों से डर लगता है। प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए।” उन्नाव एसएसपी ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना कानपुर के हालिया विवाद से जुड़ी लग रही है, जहां ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के तहत प्रदर्शन हुए थे। उन्नाव प्रशासन ने सभी धार्मिक आयोजनों पर नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं। फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

