थीम पार्कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण: अतुल वत्स 

जिले में दो महीने में शुरू होगा विकास कार्य, बारिश में मिलेगी राहत,जनता के टहलने के लिए तैयार होगा पाथवे
ghaziabad news   शहर के सौंदर्यीकरण और जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) एक के बाद एक विकास योजनाओं पर कार्य आरंभ कर रहा है। इसी कड़ी में मधुबन बापूधाम योजना के पॉकेट-ई से सटे सदरपुर गांव के पुराने तालाब की तस्वीर बदलने जा रही है। जीडीए द्वारा यहां तालाब के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाकर उसे सुरक्षित और आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 5 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि बरसात के दौरान तालाब के ओवरफ्लो से प्लॉटों में जलभराव की जो समस्या आती है, उसे इस योजना से दूर किया जाएगा। तालाब के चारों ओर रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी, साथ ही जल निकासी के लिए विशेष नाली निर्माण का भी कार्य होगा। तालाब के किनारों को समतल कर वहां लोगों के टहलने के लिए पाथवे जैसी सुविधा भी तैयार की जाएगी। यह काम अगले दो महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है। योजना के पूर्ण होने के बाद न केवल बरसात में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, बल्कि लोग सुबह-शाम की सैर का आनंद भी ले सकेंगे। गांव से सटे इस पुराने तालाब को सौंदर्य के साथ-साथ जन सुविधा का केंद्र बनाने की दिशा में यह एक बड़ी पहल मानी जा रही है। तालाब के चारों ओर हरियाली विकसित कर पर्यावरण को भी बेहतर बनाया जाएगा। यह योजना न केवल पर्यावरण संरक्षण का उदाहरण बनेगी बल्कि शहरी जीवन को एक ताजगी पूर्ण वातावरण भी देगी।
रामायण और संस्कृति दर्शन थीम पार्कों से सजेगा शहर
दिव्यांगों के लिए भी होंगी विशेष सुविधाएं, ब्रेल और मोशन चेयर का इंतजाम होगा। गाजियाबाद में जीडीए तीन बड़े थीम पार्कों का निर्माण कराने जा रहा है। कोयल एन्क्लेव में रामायण थीम पार्क (25 करोड़), इंदिरापुरम में संस्कृति दर्शन पार्क (15 करोड़) और ग्रीन वुड पार्क। इन सभी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब चयनित फर्म द्वारा कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। गौरतलब है कि ये सभी पार्क पूरी तरह से दिव्यांग अनुकूल होंगे। यहां वेस्ट टू वंडर थीम पर आधारित निर्माण होंगे, मोशन चेयर, ब्रेल लिपि में जानकारी, कहानियों के लिए आॅडियो सिस्टम जैसी आधुनिक और समावेशी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन पार्कों के माध्यम से न केवल शहर को एक नया पहचान मिलेगी, बल्कि गाजियाबाद को “स्मार्ट और समावेशी शहर” के रूप में विकसित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम साबित होगा।
इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं, हर वर्ग की सुविधा है लक्ष्य: अतुल वत्स
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि जीडीए की प्राथमिकता शहर के हर नागरिक को बेहतर वातावरण और सुविधाएं प्रदान करना है, चाहे वह वरिष्ठ नागरिक हों, महिलाएं, बच्चे या दिव्यांगजन। सभी परियोजनाएं इसी सोच पर आधारित हैं।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें