तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर जोरदार प्रहार, ‘लालू जी मोदी से नहीं डरे, तो बेटवा कैसे डरेगा?’, ‘गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री का फॉर्मूला अब नहीं चलेगा

Tejashwi Yadav vs. PM Modi News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। सहरसा की एक चुनावी रैली में तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार से सिर्फ वोट और जीत चाहती है, लेकिन विकास और फैक्टरियां गुजरात में ही सिमटी रहती हैं। उन्होंने लालू परिवार की निडरता का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि ‘लालू जी मोदी से नहीं डरे, तो बेटवा कैसे डरेगा?’ यह बयान बिहार की जनता के बीच तेजस्वी के ‘परिवर्तन’ के वादे को मजबूत करने का प्रयास लगता है।

तेजस्वी ने अपनी रैली में पीएम मोदी की नीतियों पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा, “गुजरात में फैक्ट्री लगाकर बिहार को सिर्फ मजदूरी के लिए मजबूर करने का खेल अब बंद हो। बिहारी अब इन झांसे में नहीं आएंगे।” यह बयान सितंबर 2025 में उनके द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ता है, जहां उन्होंने लिखा था, “गुजरात में फैक्ट्री और बिहार में विक्ट्री, ये नहीं चलेगा प्रधानमंत्री मोदी जी!” तेजस्वी ने आगे कहा, “मोदी जी, बिहार आपकी झूठी बातों में नहीं आएगा। इस बार मुद्दा है गरीबी, बेरोजगारी, अपराध, पलायन, बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा।

आपको विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में! बिहार के लोग मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं।”
यह तंज मूल रूप से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का था, जिन्होंने सितंबर 2025 में फेसबुक पर पीएम मोदी को निशाने पर लिया था। लालू ने लिखा था, “बिहार में जीत चाहिए और फैक्ट्री गुजरात में।” लेकिन तेजस्वी ने इसे चुनावी मंच पर दोहराते हुए लालू परिवार की एकजुटता का संदेश दिया।

सहरसा रैली में उन्होंने कहा, “हम बिहारी हैं, बाहरी से डरने वाले नहीं। जब लालू जी नहीं डरे तो बेटवा डरेगा क्या?” यह बयान भाजपा पर ‘बिहार को उपेक्षित रखने’ का आरोप लगाते हुए आया, जहां तेजस्वी ने जोर दिया कि उनके नेतृत्व में बिहार में ही उद्योग लगेंगे और हर जिले में कारखाने खुलेंगे।

बिहार चुनाव 2025 के इस दौर में यह बयान महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा नजर आता है। तेजस्वी ने रैली में अपने विजन को दोहराया कि वे बिहार को ‘चिंता मुक्त’ राज्य बनाएंगे, जहां हर परिवार में सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2500 रुपये मासिक सहायता, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और ‘मां, अन्न, आमदनी’ जैसी योजनाएं होंगी। उन्होंने कहा, “20 साल बिहार में सरकार चलाने के बाद भी गृह मंत्री बहाने बना रहे हैं कि फैक्ट्री गुजरात में लगेगी, लेकिन लेबर बिहार की होगी। बिहारी अब इनके झांसे में नहीं आएंगे।”

भाजपा ने अभी तक इस बयान पर सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन पार्टी के नेता पहले ही लालू-तेजस्वी परिवार पर ‘जंगलराज’ लाने का आरोप लगा चुके हैं। पीएम मोदी ने हाल ही में बेगूसराय और समस्तीपुर की रैलियों में बिहार को ‘सुशासन से समृद्धि’ की ओर ले जाने का दावा किया था। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में 14 नवंबर को वोटिंग होनी है, और यह मुद्दा अब और गरमा सकता है।

तेजस्वी का यह हमला न सिर्फ आर्थिक विकास पर केंद्रित है, बल्कि लालू परिवार की राजनीतिक विरासत को मजबूत करने का भी प्रयास है। बिहार की जनता अब देख रही है कि क्या ‘गुजरात मॉडल’ का तंज चुनावी समीकरण बदल पाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: बैंक खातों में ग्राहको के नॉमिनी बनाने अब नए नियम, जानिये कब से लागू होगा नया नियम

यहां से शेयर करें