Bihar Election Update : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन (I.N.D.I.A ब्लॉक) ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी चुनाव में राजद नेता तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। हालांकि कांग्रेस ने इसे आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया है, लेकिन गठबंधन के भीतर इस पर सहमति बन चुकी है। वहीं, सीट बंटवारे को लेकर हलचल जारी है — और इसी बीच तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया के सामने बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया।
Bihar Election Update :
तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 20 दिनों के भीतर कानून लाकर हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ वादा नहीं, बल्कि बिहार के आर्थिक और सामाजिक बदलाव का संकल्प है।”
Bihar Election Update : “20 दिनों में बनेगा रोजगार का कानून”
पटना में पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनने के 20 दिनों के अंदर ही कानून बनाकर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं। पिछले 20 साल से लोग पक्के मकान, स्थायी रोजगार और बेहतर जीवन का इंतजार कर रहे हैं। हमारी प्राथमिकता होगी कि कोई भी घर बेरोजगारी की मार न झेले।”
Bihar Election Update :
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने युवाओं को भ्रमित किया, लेकिन राजद की सरकार युवाओं को अधिकार देगी। “हम उद्योग, कारोबार और कृषि आधारित रोजगार पर फोकस करेंगे। खेती और डेयरी से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देंगे। बिहार में विकास और खुशहाली का माहौल बनेगा।”
Bihar Election Update :
“पिछले 17 महीनों के काम से मैं संतुष्ट नहीं”
तेजस्वी यादव ने अपनी पूर्व कार्यावधि का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले 17 महीनों के काम से मैं संतुष्ट नहीं हूं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। अब सिर्फ सामाजिक नहीं, आर्थिक न्याय भी जरूरी है। हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया। लेकिन हमारी असली मंज़िल बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है।”
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी नीतियों की नकल कर रही है, लेकिन नीयत साफ नहीं है। “हम बिहार को सही मायने में न्याय और विकास का मॉडल देंगे।”
“मेरा धर्म बिहारी होना है”
तेजस्वी यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जैसे ही चुनाव आते हैं, ये सरकार बेरोजगारी भत्ता देने लगती है। यानी रोजगार देने की सोच ही नहीं है। मेरा कर्म बिहार है और मेरा धर्म बिहारी होना है। हमें सिर्फ पांच साल दीजिए, हम एक सच्ची, ईमानदार और जवाबदेह सरकार देंगे।”
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार के युवा अपनी ताकत पहचानें। “हमने 17 महीनों में 5 लाख नौकरियां दीं, लेकिन मैं संतुष्ट नहीं हूं। बिहार की असली ताकत उसके नौजवान हैं और उन्हें अब स्थायी अवसर मिलना चाहिए।”
गठबंधन में सीट बंटवारे पर मंथन जारी
सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मतभेद बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि सहनी को डिप्टी सीएम पद देने का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर कांग्रेस ने भी अपने लिए समान पद की अनौपचारिक मांग की है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम सहमति नहीं बन सकी है।
तेजस्वी यादव के इस बड़े ऐलान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि “हर घर नौकरी” का वादा युवाओं को सीधा संदेश देने वाला है और यह चुनावी समीकरणों पर गहरा असर डाल सकता है।
Bihar Election Update :

