तहसील प्रशासन ने तालाब की भूमि से हटवाया कब्जा  

shikohabad news  नगला बांध में कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। जिस पर ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर तहसील प्रशासन ने तालाब की भूमि की पैमाइस कराई । उसके बाद गुरुवार को क्षेत्रीय लेखपाल शिवांश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ नगला बांध पहुँचे। जहां उन्होंने नगर पालिका की जेसीबी मंगाकर कब्जा मुक्त कराया । नगला बांध के ही राजवीर सिंह, रघुवर दयाल, सतीश, राहुल पुत्र भूरी सिंह आदि ने तालाब की जमीन पर झोपड़ी एवं पशुओं की नाद, खुटे, कृषि यंत्र रखकर कब्जा कर लिया था । इस अवसर पर लेखपाल ने कब्जाधारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी भूमि पर अगर दुबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी को भी सरकारी भूमि पर कब्जे की इजाजत नही दी जाएगी।
यहां से शेयर करें