Ghaziabad news मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई ) और डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं, बल्कि नए अवसरों के द्वार खोलती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्यकहा जाता था, लेकिन आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। उन्होंने बताया कि 2025-26 तक राज्य की जीडीपी 36 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह कंप्यूटर ने संभावनाएं बढ़ाईं, उसी तरह एआई कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में क्रांति ला सकता है।
उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता को छोड़कर युवाओं को पंच प्रण को अपनाना चाहिए औ समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर अपने सुझाव अवश्य देने चाहिए।
Ghaziabad news

