ghaziabad news आईटीएस, मोहन नगर में मंगलवार को एमसीए विभाग ने एक टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता “अन्वेषण 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एमसीए विभाग के सभी छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यार्थियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था, ताकि वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी तकनीकी समझ, जागरूकता एवम उनकी प्रभावी प्रस्तुति कर सकें तथा एक दूसरे को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें।
आईटीएस समूह के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
आईटीएस मोहन नगर के आईटी तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। इस मौके पर प्रयोशा फूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अमित पांडेय, तवंत टेक्नोलॉजीज के यश मेंदीरत्ता, विप्रो के सुभाष कुमार तथा सोपरा स्टीरिआ के नितिन प्रकाश सिंह, निधि गोस्वामी, मुस्कान रानी ,शिप्रा एवं प्रियांशी सैनी, सोनल यादव एवं सुमन यादव, शिवांश त्यागी एवं रिया कुमारी तथा प्रिया जैस्वाल एव आस्था यादव मौजूद रही।