ghaziabad news एचआरआईटी विश्वविद्यालय में टेकवेगेन्जा -12.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुलाधिपति डॉ. अनिल अग्रवाल, प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, प्रबंध निदेशक डॉ. वैशाली अग्रवाल, कुलपति डॉ. डी. के. शर्मा, डीन डॉ निर्दोष अग्रवाल, डॉ उमेश कुमार सिंह, डॉ अनिल त्यागी, डॉ एम के जैन, विनोद कुमार, डॉ नवनीत शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्र का शुभारंभ किया। इसके अलावा बीआर अम्बेडकर कॉलेज, पटेल नगर, पुणोर्जंली इंटर कालेज, सैतंली, न्यू सरस्वती इंटर कालेज, मुरादनगर, बाबा इंटर कालेज, गाजियाबाद, सिद्धार्थ शिभु एकेडमीं, लोनी इन्टर कालेज, लोनी, आई एम एस इंजीरिंग कालेज, आई टी एस, गजियाबाद पब्लिक स्कुल, दुहाई, इन्ग्राहम इंटर कालेज, सेठ मुकद लाल इन्टर कालेज आदि कॉलेजो के छात्रों ने भी बढ चढकर भाग लिया।
कार्यक्रम में डिजाइन का विनर सोम्या गोयल, रनर अप अभिषेक सिंह, लीगल डिबेट का विनर विनर साक्षी , मनोरमा रनर अप वशीका, मस आॅफिस क्विज का विनर शुभाशु रनर अप मंयक, ग्रुप डिस्कशन का विनर जोयल कुमार सैफी रनर अप निकिता , साइंस क्विज का विनर कोमल रनर अप हिमेश, चैंस का विनर सारा, वैभव रनर अप साहिल तौमर, यश , हिस्ट्री क्विज का विनर वंशिका चौधरी रनर अप सुरभी चौधरी , मैनेजमेंट क्विज का विनर प्रशांत तोमर और रचीत बैसला रनर अप अभिषेक सिंह,आशीष वर्मा व हिताशी सिरोही , फामार्सी क्विज का विनर विकास पटैल रनर अप कृष्णा , क्लैश आॅफ क्लान का विनर कर्तिक रनर अप पवन,, मॉडल प्रेजेंटेशन का विनर योगेश कुमार रनर अप प्रोनिता, वेब आर्ट का विनर रिया रनर अप गुगन , 3 सी कुकिंग का विनर कुलदीप, शिवम, पकजं रनर अप चिराज रहे।
ghaziabad news