विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 21 सांसदों टीम इंफाल पहुंच गई है। ये वहां 30 जुलाई तक रहेगे और हिंस ग्रस्त इलाकों का दौरा भी करेंगे। ये सांसद पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे। राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीबीआई ने शनिवार को ही रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। केंद्र सरकार ने 27 जुलाई को मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की बात सुप्रीम कोर्ट को बताई थी। साथ ही हलफनामा दायर कर मामले की सुनवाई मणिपुर से बाहर कराने की अपील भी की थी। मणिपुर की राजधानी इंफाल में मैतेई समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन चिन-कुकी नार्को टेररिज्म के खिलाफ किया गया। ऑल कोंगबा रोड यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले यह विरोध हो रहा है।
यह भी पढ़े: जेवर व आसपास के क्षेत्र के किसानों को मालामाल कर रहा नोएडा एयरपोर्ट
ये 21 सांसद शामिल हैं इस टीम में
अधीर रंजन चैधरी- कांग्रेस
गौरव गोगोई- कांग्रेस
सुष्मिता देव- टीएमसी
महुआ माझी- जेएमएम
कनिमोझी- डीएमके
मोहम्मद फैजल- एनसीपी
जयंत चैधरी- आरएलडी
जावेद अली खान- सपा
ईटी मोहम्मद बशीर- आईएमएल
सुशील गुप्ता- आप
अरविंद सावंत- शिवसेना (उद्धव गुट)
डी रविकुमार- डीएमके
मनोज कुमार झा- आरजेडी
एनके प्रेमचंद्रन- आरएसपी
टी थिरुमावलन- वीसीके
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह- जेडीयू
अनील प्रसाद हेगड़े- जेडीयू
एए रहीम- सीपीआई-एम
संतोष कुमार- सीपीआई
फूलो देवी नेताम- कांग्रेस
के सुरेश- कांग्रेस
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी ने कहा, हम वहां राजनीतिक मामले उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के लिए जा रहे हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है। आप सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए राजी नहीं है। प्रधानमंत्री संसद में नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम वहां की स्थिति जानने के लिए ग्राउंड पर जा रहे हैं।
कोलकाता में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, गठबंधन के सांसदों को बंगाल और राजस्थान भी जाना चाहिए। जो कि जा नही रहा है। बरहाल मणिपुर के मामले में राजनीति से नही मानवता के आधार पर जल्द से जल्द शांति कायम करने पर जोर देना चाहिए।