शिक्षको ने टेट अनिवार्यता का किया विरोध, जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा टेट  अनिवार्यता के संबंध में दिए गए आदेश के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजा गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय काउंसलर एवं प्रांतीय आॅडिटर जिला मंत्री नरेश कौशिक ने कहा कि संघ सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करता है, लेकिन आर.टी.ई. अधिनियम 2009 के पहले नियुक्त शिक्षकों को पदोन्नति के लिए टेट अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नियुक्ति समय की योग्यतानुसार शिक्षक/शिक्षिकाओं को टीईटी से मुक्त रखते हुए पदोन्नति की जाए। जिलाध्यक्ष विनोद नागर ने कहा कि पूर्व नियुक्त शिक्षकों की न्यूनतम अर्हता सेवा नियमावली के अनुसार तय की गई थी और उन्हें टेट अनिवार्यता से मुक्त रखा जाना चाहिए।

ज्ञापन कार्यक्रम में संजीव शर्मा, घनानंद शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, नीरज चौबे, राजीव कुमार, निरंजन नागर, संतोष नागर, उमेश राठी, कृपाल सिंह, संजय नागर, सकरुद्दीन, गंगा राम शर्मा, मुकेश वत्स, सतपाल भाटी, धर्मराज शर्मा, नरेंद्र कुमार, उपासना वर्मा, बृजेश कुमार, सुनील भाटी, सतेन्द्र कुमार, महेश कुमार व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3: इतनी जबरदस्त कहानी जो आजकल हर दूसरे व्यक्ति के साथ हो रहा है…

यहां से शेयर करें