सब इंस्पेक्टर बनी छात्रा का शिक्षकों ने किया सम्मान   

shikohabad news : ब्लूमिंग बड्स पब्लिक स्कूल की छात्रा रोशनी यादव ने उपनिरीक्षक पद पर तैनात होने के बाद विद्यालय के प्रबंधक राजकिशोर पचौरी से अपनी सफलता पर मुलाकात कर गुरुजनों का आशीष लिया। इस अवसर पर प्रबंधक ने उपनिरीक्षक का स्वागत किया । ब्लूमिंग बड्स विद्यालय की छात्रा रोशनी यादव का चयन सब इन्स्पेक्टर के रूप में चयन होने के बाद लखनऊ पुलिस मुख्यालय तैनात हैं। एसआई बनकर पहली बार स्कूल आगमन पर छात्रा का सम्मान हुआ । प्रबन्धक ने छात्रा के भविष्य में और तरक्की करने व उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने इसी स्कूल से शिक्षा पाई थी।  रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया ।
यहां से शेयर करें