modinagar news शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल में वीरवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णणन के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। मनाया गया । इस अवसर पर छात्रों ने अपनी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया।
विद्यालय के चेयरमैन नीरज त्यागी ने कहा कि शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच के रिश्ते को जीने और गुरु के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का त्यौहार है। हमें शिक्षक दिवस पर ही नहीं बल्कि जीवन भर अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।