modinagar news ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बच्चों ने बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया। ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करने के लिए भाषण, कविता पाठ, निबंध लेखन, और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर गुरु महिमा का गुणमान किया। शिक्षक दिवस के उत्सव की शुरूआत ट्रिनिटी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर संदीप रोहिला एवं ट्रस्ट मैनेजर रितु गोयल, महान शिक्षक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया।
स्कूल के उप- प्रधानाचार्य लव कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस भारत में 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है। स्कूल की ट्रस्ट मैनेजर रितु गोयल द्वारा कार्यक्रम के समापन के दौरान बच्चों एवं शिक्षकों को डॉ. राधाकृष्णन जी के जीवन से बहुत कुछ सिखने की भी प्रेरणा दे।
स्कूल की ट्रस्ट मैनेजर रितु गोयल ने कहा कि बच्चों एवं शिक्षकों को डॉ. राधाकृष्णन के जीवन से बहुत कुछ सिखने की जरूरत है।
इस मौके पर सह-संयोजिका निधि के साथ साथ सभी संकाय सदस्यों आदि भी मौजूद रहे।