shikohabad news मुहर्रम की चौथी तारीख को कटरा मीरा दर्जी गली से अब्दुल सलाम पुत्र हाजी मोहम्मद बख्श के घर से एक ताजिया को जियारत के लिए निकला गया, जो कटरा मीरा, पक्का तालाब, गोपाल डेयरी, बड़ा डाकखाना, मीर खलील, बड़े बाजार होते हुए काजी टोला, लाला की सराए, रुकुनपुर मोहल्ला यासीन का चौक से आदर्श टॉकीज सामने वाली गली होते हुए बड़ी हवेली, कटरा बाजार होते हुए दर्जी गली में उनके निवास पर आकर समाप्त हुआ । इस मौके पर राजीव गुप्ता (प्रतिनिधि चेयरमैन), शरीफ खान (मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष), सलीम मास्टर सभासद, गुल मोहम्मद, शेरे इस्लाम, सदरुल इस्लाम, रज़ा हुसैन आदि शामिल हुए ।