modinagar news मोदीनगर में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक शादी समारोह के 4 और 11 सेकंड के दो वीडियो वायरल हुए। वायरल वीडियो खाना खाने के दौरान के हैं। वीडियो में तंदूर कारीगर थूक लगाकर रोटी बनाता हुआ दिख रहा है। समारोह में मौजूद अतिथियों ने कारीगर की शर्मनाक हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से लोगों में आक्रोश है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कारीगर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहें है।
वायरल वीडियो भोजपुर क्षेत्र स्थित गांव चुड़ियाला का बताया जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि वीडियो कब और कहां का है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि वीडियो का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा जाएगी।
modinagar news