डॉ केएन मोदी कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह

modinagar news  डॉ के एन मोदी सा एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को विद्यालय प्रांगण में प्रतिभाशाली छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने घरों में उपलब्ध अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित विभिन्न उपयोगी वस्तुओं का प्रदर्शन कर रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता प्रतिभा दिखाई।
विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट भक्ति गीत, लोक गीत आदि प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को भविष्य मे अपने प्रदर्शन को जारी रख ने व विद्यालय, क्षेत्र, जिÞले और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सर्वहित फाउंडेशन की अध्यक्षा, मुख्य समाज सेविका डॉ मधु वत्स एवं उनकी सहायक अनीता पुरी को कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल एवं एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने प्रतीक चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।


इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह, टीपी सिंह, दिनेश बालियान ,वाई सी शर्मा, प्रयास शर्मा, संजीव कुमार, राम कुमार, नंदलाल यादव, संजीव चौधरी, अनिल यादव, गौरव त्यागी, भूषण शर्मा, मयंक, सतीश कुमार मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें