बेरोजगारी का फायदा उठाकर कुछ ऐसे करते थे ठगी
नोएडा । बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा कर उनका बैंकों में खाता खुलवाकर उनके खातों में करोड़ों का लेनदेन करने वालों चार आरोपियों को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक के बाद एक खुलासे हो रहे है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, बायोमैट्रिक मशीन, थंब स्कैनर ,एक कैमरा, कुल 5 फर्जी आधार कार्ड ,दो पैन कार्ड ,एक बाइक आदि सामान बरामद किया है।
यह भी पढ़े : सीएम योगी ने वृन्दावन में चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण
एडिशनल डीसीपी बोले
एडिशनल डीसीपी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान अजय कुमार पुत्र सुरेश चंद्र, नरेश चंद्र गुप्ता पुत्र हरीश चंद्र गुप्ता, जावेद खान पुत्र इलियास खान, सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनके फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनवाकर तथा उनके फर्जी बैंक खाता खुलवा कर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे की अवैध वसूली करते थे।