साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण, कहा
Ghaziabad news : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम, वीवीपैट वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मासिक निरीक्षण किया। डीएम ने गोदामों में ईवीएम, वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय के पटल सहायकों से कार्य आवंटन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने भवन के आवाजाही मार्गों की जांच करते हुए दरवाजे, रोशनदानों और तालों की मजबूती जांची।
उन्होंने कहा कि उक्त भवन, भवन परिसर व प्रांगण में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई और सुरक्षा का विशेष बंदोबस्त रखा जाए और सीसीटीवी की भी समय-समय पर जांच करते रहें।
कहा कि सुरक्षा के मामले में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।