ghaziabad news जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के जरिए नगर निकायों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सभी नगर निकायों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में किसी भी कारण से जलभराव नहीं होना चाहिए, संबंधित विभाग उसके लिए समय रहते पूर्ण तैयारी कर ले। समीक्षा बैठक में सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के जरिए डीएम को निकायवार सभी नगर निकायों में 14 वें व 15वें वित्त आयोग व अन्य कार्यों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण आदि की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही एनजीटी, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय के प्रकरणों की स्थिति से अवगत कराया । एमआरएफ फिजिकल प्रोग्रेस, नगर पालिका व नगर पंचायतों की ओवरव्यू रैंकिंग, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-23 में गैप एनालिसिस, सामुदायिक,यूरिनल व सार्वजनिक शौचालयों की जांच व वर्तमान स्थिति, नगर पालिका व नगर पंचायतों में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों हेतु प्रचार-प्रसार की वर्तमान रिपोर्ट, स्वच्छ सर्वेक्षण -24 के टूलकिट,पैरामीटर एवं नगर पालिका व नगर पंचायतों में एसबीएम 1.0 व्यय राशि आदि की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया गया।
-लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर करें सख्त कार्रवाई:इंद्र विक्रम सिंह
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि 14वें, 15वें वित्त आयोग में जो कार्य लंबित चल रहे है ,उन्हें वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण किया जाए। जिन ठेकेदारों के जरिए कार्य समय पर नहीं किया जा रहा है ,या कार्य के प्रति उदासीनता बरती जा रही है,उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएं। उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु आने से पूर्व ही सभी नालों की सफाई का कार्य पूर्ण होना चाहिए। यदि कहीं कोई नाला क्षतिग्रस्त है तो उसका शीघ्र-अति शीघ्र निर्माण कराकर दुरुस्त किया जाए। साथ ही सड़कों, नालों के आसपास लगे कूड़े के ढेर व कूड़े को उसकी सही जगह डलवा कर, शहर को साफ-सुधरा बनाएं, कहीं भी नालों में कूड़ा फंसने से जलभराव या पानी के प्रवाह में अवरोध नहीं होना चाहिए। इसके लिए पूर्ण बंदोबस्त किया जाएं। मौसमी बीमारी से बचाव हेतु जगह-जगह दवाई के छिड़काव जाए । जिलाधिकारी ने न्यायालयों के प्रकरणों को देखने के बाद कहा कि सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द खत्म करने का प्रयास किया जाए। समस्त कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, यदि किसी भी अधिकारी या योजना से जुड़े किसी भी ठेकेदार या अन्य किसी के भीजरिए कार्य के प्रति लापरवाही, ढिलाई बरती जाए तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएं। बैठक में एडीएम -ई रणविजय सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह एवं सहित नगरपालिका सचिव, नगर पंचायत सचिव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
ghaziabad news