एक भी सड़क पैचवर्क से ना छूटे,ध्यान रखें: नगरायुक्त
ghaziabad news नगर निगम मुख्य मार्ग तथा आंतरिक मार्गों को सुव्यवस्थित करने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग स्थलीय निरीक्षण करते हुए गड्ढा मुक्त अभियान चला रहा है। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर भी पैचवर्क का कार्य चल रहा है, 30 अक्टूबर 2024 तक गाजियाबाद नगर निगम सीमा की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए सुवास्थित करने के लिए कार्य सभी जोन में हो रहा है। लगभग 60 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है बचे हुए कार्य को निरंतर स्थलीय निरीक्षण करते हुए तेजी से कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपावली से पूर्व निगम की हर सड़क को गड्ढा मुक्त बनाना है।
मुख्य अभियंता निर्माण ने बताया कि महापौर तथा नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रमुख मार्गों के साथ-साथ वार्डों की आंतरिक गलियों में भी निरीक्षण करते हुए योजना बनाते हुए पैच वर्क का कार्य चल रहा है दशहरा से पूर्व समस्त रामलीला ग्राउंड के आसपास मंदिरों के आसपास की सड़कों को दुरुस्त हो चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र में भी सड़कों को भी दीपावली से पूर्व शहर की सड़क को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा।
ghaziabad news
उन्होंने कहा कि वसुंधरा जोन के सौर ऊर्जा मार्ग, वसुंधरा सेक्टर 1 वसुंधरा सेक्टर 3 शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर 11 मदर डेयरी वैशाली बृज विहार मुख्य मार्ग, मोहन नगर जोन के राजेंद्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया, मुख्य मार्ग, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, श्याम पार्क एक्सटेंशन को गड्ढा मुक्त किया जा चुका है, सिटी जोन के बजरिया रोड कीर्तन वाली गली मेरठ रोड तिराहा दिल्ली गेट डसना गेट घंटाघर के पास भी रोड़ गड्ढा मुक्त हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही शहर की अन्य सड़कों को भी गड्ढ़ा मुक्त कर दिया जाएगा।
ghaziabad news