firozabad news राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी, फिरोजाबाद में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया । मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह (जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी) द्वारा 50 प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित किये गये । एसडीएम टूण्डला डाॅ0 गजेन्द्रपाल सिंह, इंजी0 आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा बी0जे0पी, शिव शंकर शर्मा, दिनेश गुप्ता बीजेपी नगर अध्यक्ष टूण्डला, तेज प्रताप सिंह समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह एवं एसडीएम डाॅ गजेन्द्रपाल सिंह द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया । इस दौरान सत्यप्रकाश कार्यदेशक, बृजभवन पाण्डेय, श्रीमती दिव्या, सुधीर कुमार वर्मा, ध्रुवकान्त तिवारी, अनूप आदि मौजूद रहे। अंत में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आनन्दपुर जारखी की प्रधानाचार्य हेमलता यादव ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनायें दी एवं अतिथियों को आभार प्रकट किया ।