T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए नोएडा के मॉल-रेस्टोरेंट में लाइव स्क्रीनिंग
1 min read

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए नोएडा के मॉल-रेस्टोरेंट में लाइव स्क्रीनिंग

T20 World Cup: नोएडा। टी-20 विश्वकप के दूसरे मैच में रविवार को भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। मैच को खास बनाने के लिए लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर के माल व रेस्त्रा में सामूहिक मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। बड़े स्क्रीन लगाई गई है। कई सिनेमा हाल में भी एक स्क्रीन पर मैच का सजीव प्रसारण किया जाएगा। वहीं, नोएडा डीएलएफ, गार्डन गैलेरिया, गुलशन 129 माल समेत शहर के अन्य रेस्त्रा में खाने के साथ मैच का आनंद उठा सकेंगे। डीएलएफ के गेमिंग जोन में भी मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन के साथ क्रिकेटर के कटआउट भी लगाए हैं।

T20 World Cup:

स्मोक फैक्टरी रेस्तरां बार के संचालक प्रियकांत बताते हैं कि लोगों ने पहले से ही अपनी-अपनी टेबल रिजर्व करा ली है। कॉर्पोरेट कर्मचारियों को खास डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। वहीं, कई तरह के कोंबो भी रखे गए हैं। भारत की जीत के बाद जश्न के तौर पर ढोल की बीट पर जमकर डांस भी होगा। सेक्टर-25ए स्थित मॉल के क्लब एंड लाउंज में लोग मैच देखने के साथ-साथ डीजे पर धमाल कर सकेंगे। सेक्टर-18 स्थित मॉल में भी कुछ रेस्तरां व बार में बड़ी स्क्रीन पर मैच दिखाया जाएगा। इस मॉल में पब एंड बार के संचालक सौरभ सिंह ने बताया कि यहां आने वाले लोगों को लाइव मैच दिखाने के साथ-साथ खाने पर ऑफर भी दे रहे हैं। सेक्टर-18, 32 और 75 स्थित सभी मॉल में मैच दिखाने के इंतजाम किए गए हैं।

क्रिकेट प्रेमियों में खासा रोमांच
भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार शाम आठ बजे से टी-20 विश्वकप के लीग चरण का मैच खेला जाएगा। जबरदस्त प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में हर बार की तरफ खासा रोमांच है।

सोसायटियों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में खास व्यवस्था की गई है। सोसायटियों में क्लब में सामूहिक बैठकर लोग मैच देखेंगे। वहीं गांवों में भी मैच को लेकर लोगों ने एक जगह पर देखने की व्यवस्था की है।

सिनेमा हॉल के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध
सिनेमा हॉल के टिकट ऑनलाइन एप पर उपलब्ध है। दर्शक वहां से बुकिंग कर मैच की टिकट ले सकते हैं। डीएलएफ माल के गेमिंग जोन में विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत अन्य स्टार क्रिकेटरों के कटआउट भी लगाए गए हैं। वह मैच को लेकर और रोमांच पैदा कर रहे हैं।

सेक्टर-सोसाइटियों में भी बंदोबस्त
सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में भी मैच की लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। सोसाइटी निवासी नवीन दुबे बताते हैं कि मैच देखने के लिए खासा उत्साह है। मैच निश्चित ही भारत जीतेगा। वहीं, सेक्टर-61 में भी मैच देखने की व्यवस्था की गई है। निवासी अरुण कुमार बताते हैं कि इंडिया पाकिस्तान का मैच हो और उत्सुकता न हो, ऐसा संभव नहीं है। वहीं, सेक्टर-78 की कई सोसाइटियों के क्लब हाउस में मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी।

T20 World Cup:

यहां से शेयर करें