T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश के मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की मांग ठुकराई, भारत में खेलना होगा या अंक गंवाने पड़ेंगे

T20 World Cup 2026: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। ICC ने स्पष्ट कहा कि भारत में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और सदस्य देशों के खेल समझौते (Members Playing Agreement – MPA) के तहत बांग्लादेश को भारत आकर मैच खेलने होंगे। अन्यथा अंक गंवाने या टूर्नामेंट से बाहर होने का जोखिम है।

ICC ने मंगलवार को BCB अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग में यह स्टैंड क्लियर किया। सूत्रों के अनुसार, ICC को किसी भी सुरक्षा एजेंसी से बांग्लादेश टीम के लिए खतरे की कोई इनपुट नहीं मिली है। ICC ने BCB को शनिवार तक अंतिम फैसला लेने का समय दिया है, लेकिन वैकल्पिक शेड्यूल बनाने से इनकार कर दिया। यदि बांग्लादेश टीम नहीं आती, तो मैच फॉरफिट माने जाएंगे या कोई अन्य टीम को मौका मिल सकता है।

विवाद की जड़
यह विवाद तब भड़का जब बीसीसीआई और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर कर दिया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार और BCB ने इसे अपमान करार दिया। बांग्लादेश सरकार ने IPL का प्रसारण भी बैन कर दिया है। इसके बाद BCB ने ICC से औपचारिक अनुरोध किया कि उनके मैच (कोलकाता और मुंबई में निर्धारित) श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरूल ने कहा था कि जहां एक बांग्लादेशी खिलाड़ी सुरक्षित नहीं, वहां पूरी टीम कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।

बांग्लादेश का शेड्यूल
बांग्लादेश की टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज से होगी। इसके बाद कोलकाता और मुंबई में अन्य मैच हैं। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में फरवरी-मार्च 2026 में होगा।

ICC का रुख सख्त
ICC प्रमुख जय शाह के नेतृत्व में परिषद ने कहा कि यह BCB और BCCI के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है, ICC इसमें नहीं घसीटा जा सकता। ESPNcricinfo और अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया कि ICC ने BCB को चेतावनी दी है—भारत में खेलो या अंक गंवा दो। बीसीसीआई सूत्रों ने शिफ्ट को “असंभव” बताया, क्योंकि समय बहुत कम है।

संभावित परिणाम
BCB अब अपनी सरकार से चर्चा कर रहा है। यदि बांग्लादेश ने इनकार किया, तो टूर्नामेंट पर बड़ा असर पड़ सकता है। हालांकि, ज्यादातर रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि दबाव में बांग्लादेश टीम भेजेगा। विवाद से दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर तनाव बढ़ गया है।
वर्तमान में स्थिति तनावपूर्ण है और शनिवार तक अंतिम फैसला आने की उम्मीद है।

यहां से शेयर करें