T20 match: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत
T20 match: पल्लेकेले: भारतीय टीम मंगलवार को श्रीलंका के साथ होने वाले तीसरे टी-20 मुकाबला जीतकर सीरीज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। वहीं श्रीलंका की नजर जीत के साथ श्रृंखला समाप्त करने पर होगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने नये कोच गौतम गंभीर के साथ पहली बार श्रीलंका के दौरे तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अगर देखा जाये तो दोनों देशों के बीच खेले गए पिछले पांच टी-20 मैचों में श्रीलंका को केवल मैच में ही जीत मिली। श्रीलंका ने भारत को जनवरी 2023 में हराया था। इस श्रृंखला में भी भारत ने जीत दर्ज की थी।
T20 match:
इस श्रृंखला में भारत ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पहले मैच में श्रीलंका जीत की तरफ बढ़ रहा था तभी भारतीय गेंदबाजों ने विकेटों की झड़ी लग गई। वही दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका 200 के स्कोर तक पहुंचती दिखाई दे रही थी अंतिम पांच ओवर में उसने अपने सात विकेट गंवा दिए।
मेजबान टीम अपने बल्लेबाजो पर भरोसा कर सकती है। पतुम निसंका और कुसल मेंडिस इस समय अच्छी फार्म में चल रहे हैं। निसंका ने पिछले दस टी-20 मैचों में 35 की औसत और 142.85 के स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं जबकि मेंडिस ने पिछले 41 की औसत और 162.91 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। पिछले मैच में कुसल परेरा ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
T20 match:
कल के मुकाबले में भारत की ओर से यशस्वी जयसवाल पर एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दूसरे मैच में भी उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से श्रीलंका को मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया था। पिछले पांच मैचों में जयसवाल ने 52.75 की औसत और 174.38 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई लगातार प्रभावित कर रहे हैं तथा पिछले सात मैचों में 6.26 की इकॉनमी से उनके नाम 10 विकेट भी हैं।
T20 match: