हरियाणा में फिर टल गया सैनी सरकार का शपथ ग्रहण, देर रात सैनी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे
हरियाणा में एक बार फिर सैनी सरकार का शपथ ग्रहण टला है। तीसरी बार इसे पोस्टपोन किया गया है। अब माना जा रहा है कि आगामी 17 अक्टूबर को नई सरकार का गठन होगा। बता दें कि पहले 12 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होने वाला था। फिर तारीख को 15 अक्टूबर किया गया लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि 17 अक्टूबर को समारोह का आयोजन होगा। अभी तक इस देरी का कोई कारण सामने नहीं आया है। राजनीति के जानकार इसे दूसरे चश्में से देख रहे है। खबर आई है कि देर रात सैनी गृहमंत्री अमित शाह से मिले पहुंचे है। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गई। अब क्या उसी वजह से शपथ ग्रहण को फिर टाला गया है, अभी तक साफ नहीं।
बता दें कि भाजपा हाईकमान के साथ भी चर्चा जारी है, मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, किस तरह से जातीय समीकरणों को साधना है, इन पर फैसला होना है। वैसे हरियाणा में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद शपथ ग्रहण भी उतना ही भव्य होने वाला है। सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेज दिया गया है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन मौजूद रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि पंचकुला में सैनी सरकार का शपथ ग्रहण रखा गया है। पहले ऐसे आयोजन चंडीगढ़ से होते थे, लेकिन इस बार यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : UPPCS Pre Exam 2024: फिर टली यूपी पीसीएस की प्री परीक्षा, जानिए आयोग ने क्या कहा