एफएस विवि के नर्सिंग विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

shikohabad news :  शनिवार को बालाजी मंदिर के निकट स्थित  एफ.एस. विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के नर्सिंग विद्यार्थियों का शपथ गृहण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन कुलाधिपति डाॅ. दिलीप यादव ने फीता काटकर किया । विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. संजीव भारद्वाज तथा आये हुये मुख्य अतिथि डाॅ. राजेश प्रकाश  क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, डाॅ. सुखेंद्र यादव ( मैनेजर सिरसागंज पब्लिक स्कूल), डाॅ. गीता प्रकाश ( प्रोफेसर केन्द्रीय विद्यालय आगरा ) की उपस्थित में प्राचार्या श्रीमती निशा नायर द्वारा शपथ दिलाई गई।  जिसके पश्चात बच्चों ने कोरोना एवं मलेरिया, टायफाइड, डेंगू आदि के खिलाफ नुक्कड़ जनसभा कर अतिथियों को उसके लिये जागरूक किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
          इसके पश्चात अतिथियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । वहीं  विद्यार्थियों को  पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डाॅ. योगेश यादव, डाॅ. राहुल यादव, डाॅ. नितिन यादव, महानिदेशक डाॅ. अभिनव श्रीवास्तव, तथा विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अन्त में प्राचार्या  निशा नायर द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
यहां से शेयर करें