GST SCAM: चेन में कई बड़े बिजनेसमैन-दुकानदार के शामिल होने का शक

नोएडा। जीएसटी विभाग (GST SCAM) को हजारों करोड़ का चूना लगाने वाले गिरोह के साथ कई बड़े बिजनेसमैन के शामिल होने का शक है। कंपनियों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के फजीवाड़े में नोएडा पुलिस अब टीम बी और सी के आखिरी लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपियों के पीछे और भी कई चेन काम कर रही है, जिसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से कई बाजारों में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि नोएडा सेक्टर 4, 5,9,हरौला, अटटा मार्केट, सेक्टर 18, होशयारपुर, बरोला छलेरा, भंगेल, आदि में कुछ दुकानदार ऐसे धंधों में लिप्त हो सकते है।

यह भी पढ़े : खोड़ा नगर पालिका बोर्ड बैठक में 68 करोड़ का बजट पास

पुलिस से जानकारी मिली है कि रिमांड के दौरान गिरफ्तार किए गए चार अन्य आरोपियों से हुई पूछताछ के बारे में टीम सी के अहम सुराग मिले है। टीम सी गिरोह की वह टीम है जो फर्जी कंपनी को खरीदकर सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचा रही थी। डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी तीन टीम में काम करते थे। पहली और दूसरी टीम के अधिकांश आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। टीम ए में वह लोग शामिल थे जो फर्जी तरीके से सिम सक्रिय कराते थे और उसे टीम बी को बेच देते थे।

यह भी पढ़े : बोले सीएम केजरीवाल ‘प्राइवेट स्कूल को मात दे रही दिल्ली सरकार के स्कूलों की बिल्डिंग’

 

टीम बी संबंधित पेन कार्ड और सिम का इस्तेमाल कर फर्जी कपंनी बनाती थी। जिसे और आगे बेचा जा रहा था। टीम सी में कई कारोबारी और सफेदपोश के नाम होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है। गिरफ्त में आए आरोपियों की संपत्ति की भी जांच चल रही है। इनके खिलाफ नोएडा पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। टीम सी की तलाश एसटीएफ को भी है।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उस आधार पर दबिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में सोमवार को भी पुलिस की आठ टीमों ने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में दबिश दी। यूपी के कई शहरों में सिलसिलेवार दबिश चल रही है। मालूम हो कि नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने 11 दिन पहले 2660 फर्जी कंपनी बना जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराकर 15 हजार करोड़ से अधिक का चूना लागाने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा किया था। इस गिरोह में शामिल महिला समेत आठ जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में नोएडा पुलिस के साथ राज्य व केंद्र की जीएसटी टीम भी जांच कर रही है।

यहां से शेयर करें