Suspense over Budget 2026 date: पहली बार रविवार को पेश हो सकता है आम बजट, आज CCPA बैठक में तारीख पर लग सकती है अंतिम मुहर

Suspense over Budget 2026 date: केंद्रीय बजट 2026-27 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बार 1 फरवरी रविवार को पड़ रहा है, जिसके कारण बजट प्रस्तुति की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ था। हालांकि, सरकारी सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को ही बजट पेश करने की दिशा में तैयारी कर रही हैं। अगर ऐसा होता है तो यह 2017 के बाद पहली बार होगा जब बजट रविवार के दिन संसद में पेश किया जाएगा।

2017 से परंपरा बन चुकी है कि यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश किया जाता है, ताकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत (1 अप्रैल) से पहले संसद को प्रस्तावों पर चर्चा और मंजूरी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। पहले बजट फरवरी के आखिरी कार्य दिवस पर पेश होता था, लेकिन अरुण जेटली ने इसे बदलकर 1 फरवरी किया। इस परंपरा को बनाए रखने के लिए सरकार रविवार को भी बजट पेश करने को तैयार दिख रही है।

पिछले उदाहरण भी इसका समर्थन करते हैं। निर्मला सीतारमण ने खुद 2020 और 2025 में शनिवार (1 फरवरी) को बजट पेश किया था। ऐसे में रविवार को प्रस्तुति कोई नई बात नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक, वित्त मंत्रालय की सभी तैयारियां 1 फरवरी को ही ध्यान में रखकर चल रही हैं। बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से होने की संभावना है, जिसमें राष्ट्रपति का अभिभाषण और फिर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा।

आज अहम फैसला संभव
संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति (CCPA) की बैठक आज होने वाली है, जिसमें बजट सत्र का कार्यक्रम और प्रस्तुति तारीख पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार 1 फरवरी की तारीख बदलने के मूड में नहीं है। अगर CCPA की मंजूरी मिलती है तो यह तय हो जाएगा कि बजट रविवार को ही पेश होगा।

निर्मला सीतारमण का रिकॉर्ड
इस बजट के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार नौवां बजट पेश करेंगी, जो एक रिकॉर्ड होगा। इससे पहले मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बजट पेश किए थे।

बजट को लेकर बाजार और आम जनता की निगाहें टिकी हैं। उम्मीद है कि इसमें टैक्स राहत, मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा फोकस होगा। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।

यहां से शेयर करें