Sushil Kumar Rinku:आप का लोकसभा में आखिरी विकेट भी गिराया

आप सांसद सुशील कुमार रिंकू (Sushil Kumar Rinku:) संसद के मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। खेल की भाषा में कहे तो आप का लोकसभा में आखिरी विकेट भी गिर गया है। रिंकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने पांच अप्रैल को निष्कासित कर दिया था। छह अप्रैल को रिंकू ने आप का दामन थामा और उन्हें टिकट भी मिल गया। 10 मई को जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ। 13 मई को नतीजे आए और रिंकू सांसद बन गए। दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस के दौरान आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आप सांसद सुशील कुमार रिंकू को सत्र की शेष अवधि के लिए संस्पेड कर दिया।

यह भी पढ़े : Noida News:पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट की तार टूटी, महिला की मौत,पहले हुई ये घटनाएं

इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने आप सांसद के निलंबन के लिए प्रस्ताव पेश किया जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। बता दे कि गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े चर्चा पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान सांसद रिंकू ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास आकर बिल की कॉपी फाड़कर फेंक दी। निलंबन के बाद आप नेता सुशील कुमार रिंकू चर्चा में आ गए हैं। वह लोकसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते मेंमबर हैं।

यहां से शेयर करें