नोएडा में फैक्ट्रियों का सर्वेः उद्यमियों में हड़कंप, लोग बोले कंपनियों में घुस रहा प्राधिकरण

Noida Authority Industrial Area Survey: नोएडा प्राधिकरण लगातार इनवेस्ट यूपी अभियान के तहत शहर में उद्योगों को स्थापित करने के लिये लाखों वर्ग मीटर जमीन आवंटित कर चुका है, लेकिन जो अपेक्षा की गई थी उस पर खरा नहीं उतर पाया। यही कारण है कि अब प्राधिकरण इनवेस्ट यूपी के तहत नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में हजारों उद्योगों का सर्वे करा रहा है। सेक्टर 4 में सर्वे करने पहुंची टीम को यहाँ फैक्टरी मालिको ने घेर लिया। उद्यमियों को लगा की ये सर्वे के नाम पर कोई फर्जी लोग तो नहीं है लेकिन जब प्राधिकरण की ओर से हस्तक्षेप किया गया तब जाकर लोगों को समझाया। उन्होंने सर्वे करने आई टीम को छोड़ दिया। इससे पहले सेक्टर 10 में भी सर्वे वाली टीम के साथ ऐसा हो चुका है। उद्यमियों के मन में एक ही सवाल है आखिर सर्वे क्यों कराया जा रहा है? इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत की गई तब उन्होंने कहा कि केवल सर्वे इसलिए हो रहा है ताकि पता चल सके कितने उद्योग आज की तारीख में चल रहे हैं और वहां कितने कर्मचार काम कर रहे है। हालांकि जो सर्वे करने वाली टीम है, वो मौके पर जाकर सभी कागजात लेती है और उद्यमी के साथ सेल्फी फोटो भी खींचती है लेकिन काफी ऐसे उद्यमी हैं जिनके उद्योग नहीं चले और उन्होंने अपनी फैक्ट्रियां किराये पर दे रखी है। इसके जवाब में प्राधिकरण के अफसर कहते हैं कि उन्हें केवल यही देखना है कि फैक्टरी में काम हो रहा है या नहीं। चर्चाएं हो रही है सर्वे इसलिए कराया जा रहा है ताकि जो लोग अपने उद्योग नहीं चला रहे उनको नोटिस भेजा जा सके।

 

नोएडा पंजाबी समाज ने भरी हुंकार, शपथ ग्रहण में नेताओं को कराया ताकत का अहसास

यहां से शेयर करें