हैरानी: बेरोजगारी ने किसी को बनाया ठग तो किसी को लुटेरा

नोएडा पुलिस ने एक ही दिन में दो बेहतरीन खुलासे किये। जिनकी लोग कल्पना भी नहीं कर सकते। उसी तरह के खुलासे किए गए हैं। पुलिस ने दोनों ही खुलासा में बेरोजगारी से परेशान युवकों के अपराध जगत में आने की बात स्वीकार की है। पहले खुलासा थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के अंतर्गत लूटी गई क्रेटा गाड़ी से संबंधित है। जिसमें लेडी डॉन की कहानी सामने आई है। यह महिला जाॅब है ऐप से बेरोजगारों को पहले नौकरी पर रखती थी और फिर उन्हें तरह-तरह की बातें बता कर उनसे लूट की वारदात कराया करती थी।

यह भी पढ़े: Ghaziabad:ज्वेलरी शॉप लूटने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन के पैर में लगी गोली

 

पता होने के बाद भी युवक विरोध नहीं करते थे क्योंकि उन पर रोजगार नहीं था। रोजगार न होना इन युवकों को अपराध के जगत में धकेलता चला गया। अब ये पुलिस गिरफत में आ चुके है। दूसरा खुलासा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने किया जिसमें पीएम मुद्र लोन के नाम से तीन युवक भोली भाली जनता को ठग रहे थे। इनका भी नाता बेरोजगारी से। दरअसल, करोना काल में इंजीनियर साहब की नौकरी चली गई और बीकॉम पास को भी कंपनी से निकाल दिया गया। रोजगार कहीं मिला नहीं इसलिए उन्होंने ठगी को ही अपना रोजगार बना लिया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल यादव ने बताया कि इन युवकों ने लोगों से ठगी करते-करते प्रॉपर्टी भी बना ली। गाजियाबाद के बहरामपुर में 80 लाख का फ्लैट खरीदा पूछताछ के बाद इन तीनों ने यह बात स्वीकार की है। पुलिस गैंगस्टर लगाकर इनकी संपत्ति को भी कुर्क करेगी।

यहां से शेयर करें