Supreme Court: नई दिल्ली। संभल के जामा मस्जिद विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। संभल जामा मस्जिद प्रबंधन कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर निचली अदालत के सर्वे के आदेश को चुनौती दी है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच कल यानि 29 नवंबर को सुनवाई करेगी।
Supreme Court:
मस्जिद समिति ने अपनी याचिका में कहा कि 19 नवंबर को मज्सिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करने वाली याचिका संभल कोर्ट में दायर हुई। उसी दिन सीनियर डिविजन के सिविल जज ने मामले को सुना और मस्जिद समिति का पक्ष सुने बिना सर्वे के एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त कर दिया। एडवोकेट कमिश्नर 19 की शाम ही सर्वे के लिए पहुंच भी गए। 24 को फिर सर्वे हुआ। जिस तेजी से सारी प्रक्रिया हुई, उससे लोगों में शक फैल गया और वे अपने घर से बाहर निकल गए। भीड़ के उग्र हो जाने का बाद पुलिस गोलीबारी हुई और पांच लोगों की मौत हो गई
Supreme Court:
संसद में गूंजा संभल का मामला
24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा और उसके बाद अजमेर दरगाह के बारे में इसी तरह के दावे की सुनवाई करने के लिए अदालत के फैसले ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है, जिसकी गूंज संसद के अंदर और बाहर भी सुनाई दी. आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद स्थगित कर दी गई. लोकसभा में विपक्षी सदस्य सदन के वेल में जमा हो गए और संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारे लगाए.