सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप मामले में स्वतः लिया संज्ञान, अब सीजेआई करेंगे सुनवाई
1 min read

सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता रेप मामले में स्वतः लिया संज्ञान, अब सीजेआई करेंगे सुनवाई

देश भर में डाक्टरों के साथ साथ सामामजिक संस्थाएं कोलकाता रेप मामले में विरोध कर रही है। इसे सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ हाल ही में हुए रेप और हत्या के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। अब इस केस की सुनवाई मंगलवार को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की तीन जजों की बेंच करेगी।

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या भी कर दी गई। इसकी वजह से देश भर में हड़ताल हुई और राज्यों के डॉक्टरों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इतना ही नहीं उन सभी ने अपनी सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले दो वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को एक पत्र लिखकर उनसे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर की हत्या और रेप के मामले में स्वतः संज्ञान लेने का आग्रह किया था। उन वकीलों ने अपने पत्र में कहा था कि उस डॉक्टर की मौत बेकार नहीं जानी चाहिए और हमें यह भी तय करना चाहिए की भविष्य में किसी भी डॉक्टर के साथ ऐसा ना हो। अब सुप्रीम कोर्ट की सुनावाई पर डाक्टरों की नजर रहेगी।

यह भी पढ़े : ग्रेनो में बेस्ट सिटीजन एसो कर रही ये काम, अहम बैठक में उठाई समस्याएं

 

यहां से शेयर करें