Noida:घर में अचानक कैसे हुई सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत
NOIDA- थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के लाॅजिक्स सोसायटी के फ्लैट सुख्या 607 में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील सुमित पाडेकर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई । उसके सर पर गंभीर चोट थी। पुलिस का मानना है कि वह शराब के नशे में रहता था। जिसके चलते वह गिर गया और उसका सिर दीवार में लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें – Noida Swatch Sarvasan: मोजैक होटल और बीकानेरवाला पर 5-5 लाख का जुर्माना
थाना सेक्टर-142 के थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुमित पाडेकर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके सर पर गंभीर चोट के निशान थे। थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था और हाल ही में वह फेलिक्स हॉस्पिटल में भर्ती रहा जहां डॉक्टरों ने उसे शराब पीने से मना किया था इसके बाद भी वह शराब पीता रहा और शराब के नशे में वह गिर गया। जिससे उसके सर में गंभीर चोट लग गई और अधिक रक्तचाप होने के चलते उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वह जीने की तमन्ना नहीं रखता था। साथ ही उसका उसकी पत्नी से भी संबंध ठीक नहीं बताया गया, पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है । इतना ही नहीं उसके बिसरे को जांच के लिए भी भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।