Sunetra Pawar Oath Live: सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनेंगी, आज शाम शपथ ग्रहण, एनसीपी विधायक दल नेता चुनी गईं

Sunetra Pawar Oath Live: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मौत के बाद एनसीपी (अजित पवार गुट) ने उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया है। वह आज शाम महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। विधान भवन में दोपहर में हुई एनसीपी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। इसके बाद एनसीपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेगा और औपचारिक पत्र सौंपेगा।

शपथ ग्रहण समारोह शाम में होने की संभावना है। एनसीपी नेता सुनील तटकरे ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुनेत्रा पवार को चुना गया है। पार्टी एमएलसी इद्रीस नाइकवादी ने कहा, “सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री होंगी। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को भी राज्यसभा जैसे संवैधानिक पद पर मौका मिलना चाहिए।”

शरद पवार ने खुद को अलग रखा
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। “यह अजित पवार गुट का आंतरिक फैसला है। प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे नेताओं ने यह निर्णय लिया होगा। हमारा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।” शरद पवार ने यह भी कहा कि दोनों गुटों के विलय की बातचीत (जो फरवरी में होने वाली थी) अब अजित पवार की मौत से रुक गई है। “दुर्भाग्यपूर्ण हादसे ने प्रक्रिया रोक दी है।”

महायुति का समर्थन
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन एनसीपी के किसी भी फैसले का पूरा समर्थन करेगा। “एनसीपी जो निर्णय लेगी, सरकार और भाजपा उसका साथ देगी। हम अजित पवार के परिवार और एनसीपी के साथ खड़े हैं।”

अन्य प्रतिक्रियाएं
शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे दुखद लेकिन ऐतिहासिक पल बताया। “सुनेत्रा पवार की समर्पण भावना मैंने राज्यसभा में देखी है। अजित पवार का नुकसान दर्दनाक है, लेकिन उनकी विरासत आगे बढ़नी चाहिए।”

सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद हैं और बारामती में सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता पिछले दो दिनों से उनकी नियुक्ति की मांग कर रहे थे। अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने शरद पवार से बारामती में मुलाकात में मुलाक़ात भी की।

राज्य की सियासत में यह बड़ा बदलाव है। महायुति गठबंधन में एनसीपी की भूमिका बरकरार रहेगी। शपथ ग्रहण की लाइव अपडेट्स पर नजरें टिकी हैं।

यहां से शेयर करें