1 min read
समर कैंप से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास: विनोद वैशाली
modinagar news गोविन्दपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विनोद वैशाली ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को हर क्षेत्र में प्रतिभाग करना चाहिए। समर कैंप में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जो उनके अंदर एक आत्मविश्वास पैदा करता है जो आगे चलकर उनकी जिंदगी में बहुत काम आता है। इसलिए सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल संगीत व अन्य कलाओं की विधाएं भी आनी चाहिए।
इससे पूर्व विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी व प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण त्यागी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हरीश त्यागी जितेंद्र ,संजय आदि अभिभावक,चित्रा दीक्षित, रंजू, अर्चना, कामिनी,कुसुम, सयोगिता ,नीतू ,आशीष ,मोनिका, ज्योति, अविनाश, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।