ghaziabad news डीपीएस एचआरआईटी कैंपस में समर कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। समर कैंप में छात्रों को तैराकी, स्केटिंग, शूटिंग, नृत्य, गायन एवं वादन,ब्रेन गेम ,योगा ,सिलाई, टाई एंड डाई, क्राफ्ट,शेफ गतिविधि जैसी विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। समर कैंप के अंतिम दिन छात्रों ने नृत्य, गीत, संगीत ,तैराकी ,स्केटिंग आदि के साथ-साथ पार्टी का भी मजा लिया।
समर कैंप में अंतिम दिन छात्रों को सभी सामान जब दिए गए तो उन्हें अत्यंत आनंद का अनुभव हुआ।
प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर उन्हें नई चीजें सीखने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करने एवं सीखी गई कला को निखारने के लिए भी प्रेरित किया।